Mathura News: मथुरा में 6 दिसंबर को देखते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और सोशल मीडिया पर खुफिया तंत्र को नजर रखने की हिदायत दी है. उसके अलावा अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है. 6 दिसंबर को विवादित स्थल में जलाभिषेक के कार्यक्रम को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. कार सेवा, पैदल मार्च और जलाभिषेक की किसी को अनुमति नहीं होगी. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोबर ने शाही ईदगाह कमेटी और श्री कृष्ण जन्मस्थान से जुड़े लोगों के साथ की बैठक. बैठक में उन्होंने माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त चेतावनी दी.


मथुरा में पुलिस ने नारायणी सेना की संकल्प यात्रा पर लगाम कसते हुए एक दिन पहले ही संगठन के कोषाध्यक्ष समेत तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था. उधर, लखनऊ में नजरबंद किए गए नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने संकल्प यात्रा को निरस्त करने का वीडियो जारी कर घोषणा कर दी. आपको बता दें अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल में भगवान श्री कृष्ण का जलाभिषेक कर प्रतिष्ठा करने का ऐलान किया था. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हुआ और कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से आए आवेदन को निरस्त कर दिया. साथ ही स्थानीय लोगों से भी किसी अफवाह में शामिल ना होने की अपील की.


नारायणी सेना ने 29 नवंबर को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण को लेकर शाही ईदगाह पर संकल्प यात्रा की घोषणा की थी. संकल्प यात्रा यमुना के विश्राम घाट से श्रीकृष्ण जन्मस्थान तक जानी थी. पुलिस ने संकल्प यात्रा को गंभीरता से लेते हुए रविवार को लखनऊ से आए नारायणी सेना के कोषाध्यक्ष अमित मिश्रा को कृष्णापुरी के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने प्रदेश सचिव नीरज शर्मा निवासी कुसुम बिहार लोहवन को लक्ष्मीनगर से और रामगोपाल पांचाल निवासी नौहझील को कस्बे से गिरफ्तार किया है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोबर ने बताया कि नारायणी सेना के तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया है.  


डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं है. अगर किसी ने उपद्रव किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर किसी को कार सेवा, पदयात्रा या जलाभिषेक की इजाजत नहीं होगी. अगर किसी ने उस तरफ जाने का प्रयास भी किया तो रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर लोग गलत मैसेज डाल रहे हैं, इसके लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई है. किसी ने भी माहौल खराब करने वाला मैसेज डाला, जिससे शांति भंग हो तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होगी. 


Jack Dorsey to Resign: जैक डॉर्सी छोड़ेंगे Twitter के CEO का पद, अगले हेड का नाम भी तय


Punjab Election 2022: नवोजत सिद्धू का सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज, कहा- जो शीशे के घरों में रहते हैं...