Mathura News: मथुरा के बीएसए कॉलेज के समीप कृष्ण विहार कॉलोनी पार्क में बनी पानी की टंकी अचानक से भरभरा कर गिर गई थी. जिसमे दो महिलाओं की जान चली गई थी. घटना रविवार शाम की है जब यह भीषण हादसा हुआ. इस हादसे को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे की आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है. अब मथुरा प्रशासन इस मामले पर बड़े एक्शन की तैयारी में है.
मथुरा में पानी टंकी गिरने के मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है. दरअसल मथुरा के कृष्ण विहार क्षेत्र में बनी पानी की टंकी के गिरने के जिम्मेदारों की जवाबदेही तय होगी. मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय प्रशासनिक जांच टीम का गठन हुआ है. जांच टीम से 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जब से हादसा हुआ है तब से पानी की टंकी का निर्माण करने वाले ठेकेदार फरार है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ओवरहेड वाटर टैंक का काम करने वाली फर्म मेसर्स एसएम. कंस्ट्रक्शन की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी, जेवी मेसर्स की 39 प्रतिशत हिस्सेदारी, जेवी मेसर्स त्रिलोक सिंह रावत की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत थी. इस मामले मथुरा के जल निगम ( नगरीय ) अधिशासी अभियंता निर्माण खंड की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.
टंकी गिरने से कई घरों में आई दरारें
मथुरा कृष्ण विहार पानी की टंकी हादसा मामले में शासन प्रशासन बेहद सख्त रुख अख्तियार किये हुआ है. जिम्मेदारों पर कार्रवाई बड़ी कार्रवाई की तैयारी है. पानी की टंकी हादसे के बाद स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पानी टंकी गिरने के बाद से लोग के घरों में दरार आ गई है, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है. क्षेत्र में बिजली पानी की सप्लाई बाधित हो गई जिसका असर लोगो की जीवन यापन पर पड़ रहा है. शासन ने इस हादसे के पीड़ित लोगो को सहायता दी है. प्रशासन की ओर से जांच टीम का गठन हुआ है साथ ही 7 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है. पानी की टंकी हादसे से लोगो में मन में अभी भी दर्द है, दो महिलाओं की मौत और घायलों का दर्द लोगो को परेशान कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बाबा भोले ने अपनी सुरक्षा के लिए रखे थे महिला और पुरुष गार्ड, पहनते थे खास ड्रेस