Mathura News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं (High School and Intermediate Examinations) एवं कई त्योहारों (festivals) के चलते मथुरा जनपद (Mathura District) में 11 मई तक निषेधाज्ञा (injunction) लागू कर दी गई है. इसके मद्देनजर इस दौरान बिना अनुमति के पांच अथवा पांच व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा इसका उल्लंघन होगा. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
यूपी बोर्ड की परीक्षा और त्योहारो को देखते हुए लिया गया है फैसला
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जनपद में होली के त्योहार का माहौल है, जो अभी तकरीबन एक पखवाड़े तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न राज्यों के लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे. उन्होंने कहा कि साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी एक सप्ताह बाद प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल को समाप्त होंगी.
Holi Special Train: होली पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे की स्पेशल ट्रेन बनीं सहारा
24 मार्च से होनी है यूपी बोर्ड की परीक्षा
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 को डॉ. भीमराव आंबेडकर व महावीर जयंती, 15 को गुड फ्राइडे व 3 मई को ईद-उल-फितर के पर्व मनाए जाएंगे. इस दौरान रमजान का महीना भी होगा, इसके अतिरिक्त निकट भविष्य में प्रतियोगितात्मक परीक्षाएं भी संभावित हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होनी है. इसके पहले सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र विद्यालयों के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए हैं. 24 मार्च से वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा कराने के कार्यक्रम की घोषणा आठ मार्च को माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने प्रयागराज में की थी.
यह भी पढ़ें-