(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mathura News: मथुरा में सहेली के घर में मिला महिला का शव, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
UP News: मथुरा के महुवन इलाके में एक महिला का शव उसकी सहेली के घर में बंद कमरे से बरामद हुआ है. मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांज शुरु कर दी है.
Mathura News: मथुरा के थाना फरह इलाके के गांव महुवन में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला का शव उसकी सहेली के घर में बंद कमरे में मिला. महिला अपनी सहेली के साथ उसी के घर में रहती थी. सहेली 3 दिन तक मृतक सहेली गंगा के साथ सोती रही और इतना ही नहीं बदबू न आइए इसके लिए पूरे घर को इत्र से महका देती थी. जब पड़ोसियों को महिला की इस हरकत पर शक हुआ तो उन्होंने इस बात जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बरामद किया. साथ ही सहेली को हिरासत में ले लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने 3 दिन पहले गंगा ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के डर से शव छिपा दिया था. मृतका गंगा यहां पुत्री मुंशी मूलरूप से छड़गांव, रिफाइनरी की रहने वाली थी. उसकी शादी चौमुंहा के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद उसने युवक को छोड़ तलाक ले लिया था. इसके बाद अपनी सहेली हेमा निवासी महुअन के साथ रहने लगी. कमरे में लटका मिला ताला हेमा का पति मानसिक विक्षिप्त है. परिवार में तीन बच्चे, जिनमें एक बेटा व दो बेटियां हैं.
पड़ोसियों को ऐसे हुआ संदेह
रविवार को हेमा अपने घर में नहीं घुस रही थी. वह बार-बार इत्र का छिड़काव कर रही थी. पड़ोसियों को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी. इस पर पुलिस को बुला लिया. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में स्थित दो में से एक कमरे में ताला लटका मिला. पुलिस ने हेमा से चाबी मांगी तो उसने मना कर दिया. पुलिस ने गेट तोड़ा तो कमरे में महिला का शव मिला, जिसकी पहचान गंगा देवी के तौर पर हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मूल कारण स्पष्ट होगा.
बंद कमरे मे महिला के शव मिलने के मामले में एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हेमा से पूछताछ की जा रही है. हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने पर की जाएगी. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. वहीं अब इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें: UP की इस सीट पर बीजेपी को बदलना पड़ेगा उम्मीदवार, सांसद ने चुनाव लड़ने से किया इनकार