मंगलवार को वृंदावन में विदेश से आए दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें अमेरिका से आई एक महिला भी शामिल है. अब देश में विदेश से आए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है. सभी मरिजों का सैंपल टेस्ट के लिए भेंज दिया गया है. जिससे पता लगाया जा सके कि ये कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' से संक्रमित हैं या नहीं. कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रोन' काफी तेजी से फैल रहा है.
51 वर्षीय अमेरिकी महिला संक्रमित
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार वृंदावन समुदायिक स्वास्थ केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्वाति ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमेरिका से आई 51 वर्षीय महिला और आस्ट्रिया से आई 13 वर्षीय बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. इसके अलावा 6 और लोगों के सैंपल लिए गए हैं जो संक्रमित अमेरिकी महिला के संपर्क में आए थे.
इस्कॉन मंदिर में आए हैं विदेशी
नए वेरिएंट के लिए 400 रैंडम सैंपल लिए गए हैं. संक्रमित की खबर मिलते ही वृंदावन के लोगों में दहशत फैल गई. डॉ स्वाति ने बताया कि स्वास्थ विभाग संक्रमित के संपर्क में आए हर व्यक्ति कि एक तलाश कर रहे हैं. रैपिड रिस्पांस टीम के नोडल ऑफिसर भूदेव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दो लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद गिरधर धाम आश्रम के बाद के संस्थान को भी संक्रमित इलाका घोषित कर दिया गया है. स्वास्थ विभाग द्वारा इस्कॉन मंदिर में आए लोगों का सैंपल लिया है, जो कि विदेश से आए है और इस्कॉन के परिसर में ही रुके हुए हैं.
Mathura News: दो और विदेशी नागरिक पाए गए संक्रमित, ओमिक्रोन संक्रमण की हो रही जांच
ABP Live
Updated at:
01 Dec 2021 03:26 PM (IST)
अमेरिका से आई 51 वर्षीय महिला और आस्ट्रिया से आई 13 वर्षीय बच्ची संक्रमित. अब तक कुल 9 विदेशी पाए गए संक्रमित. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी. इस्कॉन टेंपल में आए थे विदेशी.
प्रतिकात्मक तस्वीर
NEXT
PREV
Published at:
01 Dec 2021 03:25 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -