Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मामला जमुना पार थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार की सुबह रेल पटरी पर ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेल रहे थे तभी दो ट्रेन की चपेट में आ गए. पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बताया कि कासगंज-मथुरा रेल पटरी पर लक्ष्मीनगर के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि दोनों के कानों में ईयरफोन लगे हुए थे और उनके मोबाइल फोन पर पबजी गेम चलता मिला है.


वहीं जमुना पार थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनगर के पास कासगंज-मथुरा रेलवे लाइन पर गौरव (16) एवं कपिल (18) के शव मिले. दोनों ही पास की कालिंदी कुंज कॉलोनी के निवासी थे और तड़के टहलने के लिए घर से निकल आए थे.


थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शवों के पास से उनके मोबाइल मिले हैं. इनमें एक के मोबाइल पर पबजी गेम चल रहा था. संभावना है कि पबजी गेम खेलते समय ही दोनों ट्रेन की चपेट में आए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घटना की जांच की जा रही है. उधर, दोनों युवक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Jewar Airport News: योगी सरकार ने की प्रधानमंत्री मोदी के जेवर दौरे के तैयारियों की समीक्षा, इस दिन होगा शिलान्यास


UP Weather and Pollution Today: यूपी में मौसम ने ली करवट, कई शहरों में आज बारिश के आसार, AQI सुधरा