Mathura News: मथुरा (Mathura) के गोवर्धन (Govardhan) थाना इलाके के गांव मुडसेरस में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां भेड़ चराने गए चाचा भतीजे की बोरिंग के गड्डे में गिरे भेड़ के बच्चे को बचाने के चक्कर में बोरिंग के गड्डे में दम घुटने से मौत हो गयी. मृतक चाचा भतीजे को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बोरिंग के गड्डे से बाहर निकला. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव मुडसेरस की है जहां शुक्रवार को खेतों में भेड़ चराने गए सरमन और धर्मवीर के एक भेड़ का बच्चा खेतों में चरते वक्त खेत मे बने  बोरिंग के गड्डे में जा गिरा, जिसे देख भेड़ के बच्चे को बचाने के लिए भतीजा धर्मवीर बोरिंग के गड्डे में नीचे उतर गया. लेकिन कुछ देर बाद जब धर्मवीर बोरबेल से बाहर नही आया तो धर्मवीर के चाचा सरमन भी भेड़ और अपने भतीजे धर्मवीर को  बाहर निकलने के लिए खुद गड्डे में उतर गए, लेकिन बोरिंग के गड्डे में जहरीली गैस में दम घुटने से दोनों चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गयी.


यह भी पढ़ें:- Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये ये निर्देश


दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो मौके पर ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बोरिंग के गड्डे से चाचा-भतीजे को बाहर निकाला और आनन फानन में गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने दोनों मृतकों के पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


गोवर्धन क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव मुडसेरस में कुएं में दम घुटने से दो सगे चाचा भतीजे की मौत हो गयी है जो कि भेड़ के बच्चे को निकालने गए थे. दोनों मृतकों के पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Murder Case: अब खुले राज, ग्रामीणों ने पहले की थी रिसॉर्ट की शिकायत लेकिन नहीं जागा प्रशासन, लिखी गई थी ये चिट्ठी