(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mathura News: ससुरालवालों से प्रताड़ित होकर महिला ने थाने में की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाया
UP News: यूपी के मथुरा में ससुरालवालों से प्रताड़ित होकर महिला ने थाने में आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद उसे पुलिस ने बचाया.
Mathura News: मथुरा के बलदेव की रहने वाली एक महिला शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और उसने ऑफिस के बाहर ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर सुसाइड करने का प्रयास किया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उस महिला को पकड़ा और उसके आत्महत्या करने के प्रयास को विफल कर दिया. महिला का उसके पति से विवाद बताया जा रहा है. महिला के अनुसार वह कई बार पुलिस के पास गई लेकिन उसकी नहीं सुनी गई जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया.
क्या है पूरा मामला?
एएसपी संदीप मीणा ने बताया कि डॉली नाम की महिला जो कि बलदेव थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला का कहना था कि मेरे सास, ससुर और पति ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया है और मेरे सास ससुर मुझे घर में नहीं रहने देना चाहते हैं इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं. जिसके बाद महिला ने तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे रोक दिया और संबंधित एसएचओ को बुलाया.
ससुरालवालों पर होगी कार्रवाई
इसी के साथ पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत मिलते ही तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. इसी के साथ जब एसएचओ से पूछा गया कि महिला ने यहां पर सुसाइड करने का प्रयास किया है. क्या इन पर भी कोई कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने कहा कि अब वो खुद ही पीड़ित हैं तो इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
UP: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश