UP Election 2022: मथुरा को आज राजमार्गों की सौगात सौगात मिली है. यहां 14 हजार 169 करोड़ की लागत से 336 किलोमीटर लंबे 10 राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी सहित बीजेपी के कई नेता और विधायक शामिल हुए.


सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है. 14 हजार करोड़ की सड़क परियोजनों का शिलान्यास और निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया है. मथुरा से हाथरस तक फोरलेन रोड बनने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हम और भी बहुत सारे काम मथुरा के लिए करेंगे. मैं आज बहुत खुश हूं. ब्रज चौरासी कोस के लिए खासकर नितिन गडकरी ने बोला कि परिक्रमा मार्ग को खास बनाया जाएगा. मेरा भी सपना था कि परिक्रमा मार्ग अच्छे बनें. दूरदराज से जो श्रद्धालु आते हैं, हम उनसे भी पूछेंगे कि परिक्रमा मार्ग में क्या-क्या व्यवस्थाएं होनी चाहिए.


सांसद हेमा मालिनी ने कही ये बात


सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मैंने काशी कॉरिडोर देखा है. बहुत अच्छा बना हुआ है. मैं बयां नहीं कर सकती. कहीं-कहीं सड़कों में जो दिक्कत है, उसको हाईवे अथॉरिटी को बोला गया है. उसकी भी जल्द मरम्मत शुरू हो जाएगी, जो नितिन गडकरी ने कहा है परिक्रमा मार्ग को लेकर, वह कार्य भी जल्दी ही होंगे.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Corona Update: हल्द्वानी के एक कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 93 छात्रों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव


UP Election 2022: 'यह केवल अपराधी नहीं पालते, आतंकवादी पालते हैं' बीजेपी सांसद बृजलाल का सपा पर आरोप