मथुरा: PFI आतंकी फिरोज खान और अनसद बदरुद्दीन को पेशी के बाद भेजा गया जेल, जानें- पूरा मामला
PFI आतंकी फिरोज खान और अनसद बदरुद्दीन की 2 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को मथुरा जिला कारागार भेज दिया गया है.
मथुरा: कथित PFI आतंकी फिरोज खान और अनसद बदरुद्दीन की 2 दिन की रिमांड पूरी होने पर शुक्रवार को STF ने दोनों आरोपियों को एडीजे प्रथम कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को मथुरा जिला कारागार भेज दिया गया. बृहस्पतिवार को यूपी एसटीएफ ने रिमांड के दौरान दिल्ली के शाहीन बाग स्थित PFI दफ्तर को भी खंगाला था. माना जा रहा है कि वहां से भी STF ने कुछ अहम सबूत जुटाए हैं.
31 मार्च को होगी सुनवाई शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि शुक्रवार को दोनों आरोपी अनसद बदरुद्दीन और फिरोज खान की 2 दिन की रिमांड पूरी हुई. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को मथुरा जिला कारागार भेज दिया गया है. 31 मार्च को PFI के 7 सदस्य अनसद बदरुद्दीन, फिरोज खान, रउफ शरीफ, अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीक कप्पन और मसूद अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान PFI के सदस्यों पर लगे आरोपों की सुनवाई होगी.
निशाने पर थे हिंदूवादी संगठनों से जुड़े नेता अनसद बदरुद्दीन और फिरोज खान दोनों बांग्लादेश की यात्रा भी कर चुके हैं. यूपी STF ने दोनों आतंकियों को 16 फरवरी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के वक्त STF ने खुलासा किया था कि इन दोनों आरोपियों के निशाने पर कई हिंदूवादी संगठनों से जुड़े नेता थे. शहर में कई जगह धमाके करने की इनकी प्लानिंग थी.
PFI के 4 सदस्यों को किया गया था गिरफ्तार बता दें कि, 5 अक्टूबर 2020 को मथुरा के मांट थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे से हाथरस जाते समय PFI के 4 सदस्यों अतीकुर्रहमान, मसूद अहमद, आलम और सिद्दीक कप्पन को हाथरस में विदेशी फंडिंग के जरिए जातीय हिंसा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिनसे भड़काऊ साहित्य, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए थे. PFI के चारों सदस्यों पर विदेशी फंडिंग के जरिए हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश और देशद्रोह का गंभीर आरोप लगा. साजिश में तीन अज्ञात लोग भी शामिल बताए जा रहे थे. जांच के दौरान सबसे पहले PFI नेता रउफ शरीफ का नाम प्रकाश में आया. जिसे ईडी की टीम ने केरल के एयरपोर्ट से विदेश भागने से पहले गिरफ्तार किया था.
सामने आए 2 और नाम STF बी वारंट के जरिए रउफ शरीफ को मथुरा लेकर आई थी, जिसके बाद रउफ शरीफ को STFने पीसीआर पर लिया था. STF की पीसीआर के दौरान पूछताछ में 2 नाम और प्रकाश में आए. ये दो नाम फिरोज खान और अनसद बदरुद्दीन बताए जा रहे हैं.
भेजे गए जेल STF ने PFI नेता हाथरस कांड के मास्टरमाइंड रउफ शरीफ के आतंकी फिरोज खान और अनसद बदरुद्दीन से संबंध होने की जानकारी दी थी. इसके बाद दोनों आतंकी अनसद बदरुद्दीन और फिरोज खान को STF बी वारंट के जरिए मथुरा लेकर आई थी और फिर उन्हें 2 दिन की रिमांड पर लिया था. आज अनसद बदरुद्दीन और फिरोज खान की रिमांड का समय पूरा हुआ और एडीजे प्रथम कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को मथुरा जिला कारागार भेज दिया.
जेल में बंद हैं आरोपी आपको बता दें कि PFI नेता और हाथरस कांड का मास्टरमाइंड रउफ शरीफ और उसके चार साथी अतीकुर्रहमान, मसूद अहमद, आलम, सिद्दीक कप्पन मथुरा जिला कारागार में बंद हैं. अब PFI के 7 आरोपी सदस्य अनसद बदरुद्दीन, फिरोज खान, रउफ शरीफ, अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीक कप्पन और मसूद अहमद को 31 मार्च को कोर्ट में पेश किया. इन पर लगे आरोपों की एडीजे प्रथम कोर्ट में सुनवाई होगी. ये सभी आरोपी मथुरा जिला कारागार में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: