UP News: मथुरा आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांके बिहारी मंदिर और कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन कर सकते हैं. 23 नवंबर को पीएम मोदी के संभावित दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मथुरा को अभेद्य किले में परिवर्तित कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने पीएम मोदी की सुरक्षा में बाहर से अतिरिक्त बल बुलाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगभग 15 आईपीएस , 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मी मथुरा पहुंचेंगे. 14 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी पैरामिलिट्री, एसपीजी, एनएसजी स्नाइपर भी तैनात रहेंगे. मथुरा की सुरक्षा व्यवस्था अभी से बढ़ा दी गई है.


23 नवंबर को पीएम मोदी का संभावित मथुरा दौरा


होटल, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की लगातार चेकिंग की जा रही है. संदिग्धों पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं. अभी तक प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम की जानकारी सामने नहीं आई है. जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था का फूल प्रूफ प्लान तैयार करने में लगा हुआ है. आईजी आगरा रेंज, एडीजी आगरा जोन के अलावा मंडल आयुक्त कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, मदन मोहन जी मंदिर, मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर और श्री कृष्ण जन्म स्थान का दर्शन कर सकते हैं.





सुरक्षा- व्यवस्था का फुल प्रूफ प्लान हो रहा तैयार 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चारों मंदिरों में दर्शन कार्यक्रम पर विचार चल रहा है. अंतिम मुहर एसपीजी का निरीक्षण करने के बाद लग सकेगी. श्री कृष्ण जन्म स्थान को छोड़कर अन्य तीन मंदिर घनी आबादी में हैं. इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दिक्कत आ सकती है. श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचने में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई परेशानी नहीं है. ब्रज रज उत्सव में शामिल होने मथुरा आ रहे पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा 19 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया था. 


Lok Sabha में वाराणसी से कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार? अजय राय ने किया बड़ा दावा