UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही मथुरा जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. मथुरा में पहले चरण में ही मतदान होना है. ऐसे में जिला प्रशासन और यूपी पुलिस समेत सभी ने कमर कस ली है. मथुरा जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 18 लाख 71 हजार मतदाता, 2219 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.
मथुरा में शांति पूर्वक निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया, “चूंकि मथुरा में सभी सीटों पर मतदान प्रथम चरण में 10 फरवरी को होगा, इसलिए नामांकन की प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी, नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी और नामांकन 27 जनवरी तक होगी. उन्होंने कहा कि इस बार कुल 18 लाख 71 हजार मतदाता 2219 मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे, जिनमें 10 लाख 5 हजार पुरुष और 8 लाख 66 हजार महिलाएं होंगी.
मथुरा में चुनावी तैयारियों को लेकर जब मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि “निष्पक्ष और सुचारू से मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी में काम करने वाले कुल 18 हजार कर्मचारियों की सूची तैयार करके चुनाव आयोग को भेज दी गई है. इनमें से सीधे तौर पर 12500 कर्मी मतदान कार्य में, कुछ को अतिरिक्त सूची में और दूसरे प्रशासनिक कार्य सम्पन्न कराने का काम सौंपा जाएगा.”
यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है. तारीखों के एलान के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई हैं. मथुरा-वृंदावन नगर निगम की टीम ने इलाके में लगे तमाम राजनीतिक दलों के पोस्टर और होर्डिंग्स भी हटाने शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
UP Corona Update: सीएम योगी बोले- कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर...