मथुराः बच्चे के साथ दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा में पुलिस ने बच्चे के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
![मथुराः बच्चे के साथ दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार Mathura Police arrest one person in case of child kidnapping and murder मथुराः बच्चे के साथ दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/30225232/arrest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में घर के बाहर खेलते बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले पीड़ित परिवार के जानकार युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसी की निशानदेही पर बच्चे का शव भी बरामद किया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया, "थाना सदर क्षेत्र के औरंगाबाद गांव के माली मोहल्ला निवासी राजमिस्त्री कैलाश के 11 वर्षीय पुत्र रुपेश की हत्या के मामले में के मामले में उसी मोहल्ले में रहने वाले कैलाश के जानकार युवक पिल्लू उर्फ लोकेश से पूछताछ की तो उसने अपराध कुबूल करते हुए बालक का शव बरामद करा दिया."
पहले दुष्कर्म, फिर हत्या लोकेश पुलिस को बताया कि उसने शनिवार शाम रूपेश की हत्या कर दी थी. पहले उसने रूपेश साथ दुष्कर्म किया और जब उसने विरोध किया तो गला घोंटकर जान से मार दिया. इसके बाद उसने शव को कचहरी के निकट जवाहर बाग के आलू उद्यान में बने एक गड्ढे में फेंक दिया. पुलिस ने लोकेश के विरुद्ध भादवि की धारा 364(ए), 302,201 व 377 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5,6 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबादः फिर मिला अज्ञात महिला का शव, पहले से दो मामलों में खाक छान रही है पुलिस सोनभद्रः दलित महिला से गैंगरेप, तीन भाइयों पर रेप का आरोप, पुलिस तलाश में जुटीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)