Mathura Loot Accused Arrest: मथुरा (Mathura) में पेट्रोल पंप के प्रबंधक से कथित तौर पर लूटपाट करने के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस (Police) ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 15 हजार रुपये नगद, मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद किया गया हैं.


मगोर्रा थाना के थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ऊंचागांव में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन निरंजन सिंह धनगर का एक पेट्रोल पंप है, सोमवार की रात को यहां तीन बदमाश आए और तमंचे की नोक पर पेट्रोल पंप पर तैनात प्रबंधक छत्रपाल सिंह से 20 हजार रुपये की लूटपाट की और फरार हो गए. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अपराधियों कि तलाश में धरपकड़ तेज की. 


मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल


पुलिस एसएचओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार तड़के अपर आगरा कैनाल के पास पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा है. तीसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है. 


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक जिला निवासी नवरत्न व राजस्थान के अलवर जिला निवासी रघुवीर के रूप में हुई है.  तीसरे आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी नरेंद्र के तौर पर की गई है जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- Seema Sachin Love Story: सचिन-सीमा की प्रेम कहानी में सियासत की एंट्री, जानिए क्या बोले सपा सांसद एसटी हसन