Mathura News: मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी टीईटी परीक्षा पास कराने वाले गैंग के 10 सदस्यों को दबोचा
UPTET Exam: मथुरा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के मुखिया सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य यूपी टेट की परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपये की रकम लेते थे.
![Mathura News: मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी टीईटी परीक्षा पास कराने वाले गैंग के 10 सदस्यों को दबोचा Mathura police arrested 10 gang members who helped to pass UP TET exam ANN Mathura News: मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी टीईटी परीक्षा पास कराने वाले गैंग के 10 सदस्यों को दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/5541e65b0a9a9cdec97ad1e3e22c83b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mathura News: मथुरा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के मुखिया सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य यूपी टेट की परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपये की रकम लेते थे. यह गैंग राजस्थान का रहने वाला है. सॉल्वर गैंग से जुड़े अन्य लोगों को भी .पुलिस की टीम तलाश रही है.
थाना हाईवे और शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की हैं. गैंग के सदस्य प्रति विद्यार्थी यूपी टेट एग्जाम पास कराने के नाम पर एक से दो लाख रुपये की रकम लेते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लाख 53 हजार रुपये, 10 मोबाइल, एक बैग, तीन एडमिट कार्ड सहित दो डुप्लीकेट आंसर शीट भी बरामद हुई है. पकड़े गए मुख्य आरोपी विजय, हनुमान राम, लक्ष्मीनारायण, रमेश प्रदीप, सुरेंदर, मांगीलाल, डोरीलाल हैं. यह सभी जालौर राजस्थान, भरतपुर और मथुरा के रहने वाले हैं.
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दी ये जानकारी
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कल UPTET का पेपर हुआ था, सभी प्रशासनिक अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी पर लगे हुए थे. पुलिस को सूचना मिली के एक सॉल्वर गैंग मथुरा में आ चुका है, जो पहली पाली की परीक्षा में शामिल होगा. सूचनाओं और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से 2 दो लोग विद्यार्थियों से मोटी रकम वसूलते थे. तीन लोग छात्रों के साथ मिलकर मध्यस्ता करवाते थे, अन्य 5 लोग पैसों के लालच में आकर किसी दूसरे विद्यार्थी की जगह पर पेपर देते थे. सॉल्वर गैंग राजस्थान का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान इसी गैंग के कुछ अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं और जो विद्यार्थी सॉल्वर गैंग को पैसे देकर अपने पेपर कराते थे, उनको भी चिन्हित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)