मथुरा, एबीपी गंगा। पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनें के पास से अवैध हथियार ओर लूट का माल बरामद किया हैा कोसी कला क्षेत्र के पंचसील मंदिर के पास से पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इनामी बदमाश साजिद और पहलू हरियाणा के है रहने वाले हैं और इनपर  2 दर्जन से अधिक लूट के मुकद्दमे दर्ज हैं।


बदमाशों ने फैला रखा था आतंक


हथियारों के बल पर दिनदहाड़े लूट करने वाले बदमाशों ने आतंक फैला रखा था। ये बदमाश हरियाणा, यूपी और राजस्थान में हथियार के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरोह में कुल 5 लोग शामिल हैं, जिनमें से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, लूटी हुई इको कार और 82 हजार रु  बरामद किए हैं।


पुलिस को मिली सूचना


दरअसल, सुबह करीब 2 बजे थाना कोसीकला पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा के पलवल से लूटी हुई एक इको कार को दो बदमाश कोसी की तरफ लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर कोसीकला पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पंचशील मंदिर के पास मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश साजिद और पहलू को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिर बदमाश नूंह मेवात हरियाणा के रहने वाले हैं जो हथियारों के बल पर लूट की वारदातों को को अंजाम देते थे। राहुल नाम का बदमाश पहले से ही हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में है जबकि, हेमंत और शब्बीर की पुलिस तलाश में जुटी है।



कई मामलों का हुआ खुलासा


पकड़े गए शातिर बदमाशों से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो बदमाशों ने कोसी और वृंदावन में हुई 5 लूट की घटनाओं को भी कबूला है। पुलिस शातिर बदमाशों से पूछताछ कर रही है। बता दें पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों पर मथुरा पुलिस की तरफ से 25 -25 हजार रु का इनाम घोषित है। पुलिस को बदमाशों की काफी लंबे समय से तलाश थी।