Mathura Police Encounter: यूपी के मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.


मथुरा के कोसीकलां थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश इस इलाके में आने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की इलाके में चेकिंग लगाई थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने मोटरसाइकिल से दो बाइकसवार आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो भागने लगे और उन्होंने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की और आत्मरक्षा में फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश सत्येंद्र के दोनों पैरो में गोली लग गई और वो घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी नरेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. 


पुलिस से मारपीट मामले में थी तलाश


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सत्येंद्र है जो मगोर्रा क्षेत्र के बंडपुरा का रहने वाला है. अभियुक्त पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था. विगत दिनों थाना मगोर्रा क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ मारपीट करने व सरकारी शस्त्र लूट लूटने के अभियोग में पुलिस को इसकी तलाश थी. इसका फरार साथी नरेंद्र अलीगढ़ का रहने है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 


घटना की जानकारी देते हुए एसपी रूरल त्रिगुण विषेन ने बताया कि आज थाना कोसी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश आने वाले हैं. इस सूचना पर एसओजी टीम के साथ कोसी थाने की पुलिस ने इस रास्ते पर चेकिंग लगाई थी. तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. जब उन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर किया गया, पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है. 


एसपी ग्रामीण ने कहा कि घायल सत्येंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उसके पास से एक तमंचा, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है. इसके साथ ही पुलिस ने इससे चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस आरोपी की आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में जुटी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP MLC Elections Result: अखिलेश यादव ने फिर चखा करारी हार का स्वाद, पांचों सीटों पर हारी समाजवादी पार्टी