Mathura Police Encounter: मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में पुलिस (Mathura Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई. इस मुठभेड़ में ऑनलाइन साइबर फ्रॉड (Online Cyber Fraud) करने वाले बदमाश शाहिद के पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. आरोपी शाहिद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को उससे एक तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस,1 खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट कार, एक मोबाइल और 63 सिम बरामद हुए हैं. पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में लगी है.
खबर के मुताबिक गोवर्धन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सितंबर के महीने में गोवर्धन थाना क्षेत्र में जो साइबर फ्रॉड किए गए उसको अंजाम देने वाले तीन आरोपी दोसेरस रोड पर आ रहे हैं. ये आरोपी आपस में कुछ लेन-देन कर रहे हैं. इस सूचना को मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की घेराबंदी के लिए मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को ये तीनों बदमाश दिखाई दिए. पुलिस ने जब इन्हें चेकिंग के लिए रोका तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश शाहिद को लग गई और वो घायल हो गया. जबकि उसके दो साथ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी रूलर त्रिगुण विषेन ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चेकिंग के दौरान तीन लोग दिखे. इनमें से एक शख्स मोटरसाइकिल पर सवार था, जबकि दो कार में सवार थे. यह लोग आपस में सिम का लेनदेन कर रहे थे, पुलिस के द्वारा जब इनको चेकिंग के लिए कहा गया तो इनमें से बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस पर फायर किया, पुलिस द्वारा भी आत्म रक्षा में फायरिंग की गई जिसमें एक व्यक्ति शाहिद घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी शाहिद भरतपुर का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को इनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का कट्टा, एक खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: चुनाव को लेकर यूपी में मिशन मोड में BJP, 20 जनवरी से होगा आगाज, यहां जेपी नड्डा करेंगे जनसभा