Mathura News: अब मथुरावासियों को मिलेगा फ्री वाईफाई, सासंद हेमा मालिनी ने की पीएम वाणी योजना की शुरूआत
Mathura News: प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना की लॉन्चिंग मथुरा में आज सांसद हेमा मालिनी ने किया. इस योजना के तहत अलग-अलग 25 जगहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी.
Mathura Free WiFi: आज मथुरा में प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना की लॉन्चिंग मथुरा की सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया गया. इस योजना के तहत अब मथुरा वासियों को 25 स्थानों पर फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का जो नारा दिया है अब केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस ओर तेजी से काम कर रही हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद इस योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया.
वहीं शुक्रवार को मथुरा में दूरसंचार विभाग और ओएनजीसी के सहयोग से फ्री वाईफाई सेवाएं प्रारंभ की गई है. इन सेवाओं का शुभारंभ मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मां सरस्वती के विग्रह के आगे दीप जला कर किया. मसानी स्थित आरसीए गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सबसे पहला फ्री वाईफाई राउटर लगाया गया है. पीएम बानी योजना की लॉन्चिंग के वक्त सांसद हेमा मालिनी के अलावा इस लाभकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने में जुटी प्रोमोसिंग इंडियन सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट प्रेरणा सिंह के अलावा नगर आयुक्त अनुनय झा मौजूद रहे.
ओएनजीसी का विशेष योगदान
सांसद हेमा मालिनी ने इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ओएनजीसी का इसमें विशेष योगदान है और आज प्रधानमंत्री का सपना साकार होता नजर आ रहा है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा है कि सारे ब्रज वासियों को फ्री वाई-फाई सुविधा मिले इसके लिए उन्होंने इंडियन सोसायटी के प्रेसिडेंट प्रेरणा सिंह को भी धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें -
Etawah News: दोगुनी उम्र के दूल्हे का रंग देख भड़क गई दुल्हन, भरी बारात में किया शादी से इनकार