Radha Ashtami 2023 Date: मथुरा में राधा रानी के जन्मोत्सव (Radha Ashtami Shubh Muhurt) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार राधा अष्टमी 23 सितंबर को मनाई जाएगी, ऐसे में राधा रानी की नगरी बरसाना (Barsana) सजने-संवरने लगी है. चारों तरफ राधा अष्टमी की धूम हैं, घर-घर में तैयारियां हो रही हैं. इस अवसर पर हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बरसाना और वृंदावन पहुंचते हैं और राधा रानी के दर्शन व पूजा अर्चना करते हैं.
राधा अष्टमी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाई जाती है, इस अवसर पर बरसाना में राधा अष्टमी मेला लगता है, जिसमें हजारों श्रद्दालु पहुंचते हैं, जाहिर है ऐसे में इसका सीधा असर यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ता है और यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर तैयारियां करना भी प्रशासन के लिए चुनौती बन जाता है. राधा रानी के जन्मोत्सव को देखते हुए इस बार भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. बरसाना और वृंदावन में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है.
राधा अष्टमी को लेकर रूट डायवर्ट किए गए
राधा अष्टमी के चलते 21 सितंबर की शाम से ही बरसाना में वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी जाएगी. इस दौरान यूपी परिवहन विभाग की बसें भी कस्बे में नहीं आ पाएंगी. यहीं नहीं मेले में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी. भक्तों की संख्या को देखते हुए राधा रानी मंदिर मार्ग वन वे रहेगा. श्रद्धालु लाइन लगाकर मंदिर में जाएंगे और दर्शन व पूजन कर सकेंगे.
सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर निगरानी
ट्रैफिक व्यवस्था के साथ यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई हैं. भीड़ का नियंत्रित करने लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. मेले की निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन में डिवाइड किया गया है, जहां सुरक्षा कर्मियों के साथ बड़े अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.