Radha Ashtami 2023: मथुरा के बरसाना (Barasana) के राधा अष्टमी मेले में हादसा हो गया है. यहां पर दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक महिला और एक बुजुर्ग शख्स बताए जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 


खबर के मुताबिक आज राधा रानी का जन्मोत्सव है. ऐसे में के राधा अष्टमी मेले में  देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में अभिषेक दर्शन के दौरान भी यहां काफी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे. मृतक महिला शुगर से पीड़ित बताई जा रही है. वहीं बुजुर्ग की अब तक पहचान नहीं हो सकती है. दोनों की मौत की वजह भीड़ के दबाव के चलते दम घुटना बताया जा रहा है. इस घटना के बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला श्रद्धालु की मौत मधुमेह की बीमारी के कारण हुई और पुरुष की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.


सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख


मुख्यमंत्री योगी ने लाडली जी मंदिर में हुए हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को उचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. 


आपको बता दें कि आज राधा अष्टमी का त्योहार है ऐसे में राधा रानी की नगरी बरसाना में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियों के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जब इस तरह के हादसे होते तो प्रशासन पर सवाल खड़े हो जाते हैं. 


 India-Canada Tension: भारत-कनाडा विवाद पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- 'जो लोग खालिस्तान का समर्थन कर...'