Mathura Girl Missing: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) से दो साल की बच्ची संदिग्ध हालात में लापता (Girl Missing) हो गई, जिससे हड़कंप मच गया है. इस संबंध में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रेलवे पुलिस (Railway Police) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बच्ची के लापता होने की जानकारी दी. पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के जरिए बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
राजकीय रेलवे पुलिस के अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया, ‘‘राजस्थान के भरतपुर से 6 जनवरी को फूलवती नाम की महिला अपने परिवार के लोगों के साथ मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. ये सभी यहां से रोजगार की तलाश में पंजाब स्थित बठिंडा जा रहे थे. इस दौरान महिला और उसके परिजनों के बीच रेलवे स्टेशन पर शराब पीने के बाद आपस में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद के बीच ही फूलवती की दो साल की बच्ची अचानक कहीं गायब हो गई.’’
झगड़े के बीच गायब हुई बच्ची
रेलवे पुलिस अधीक्षक के मुताबिक झगड़े के बाद महिला के परिजन बठिंडा चले गए, लेकिन महिला वहीं रह गई वो उसके साथ नहीं गई. अगले दिन फूलवती यह सोचकर अपने घर भरतपुर चली गई कि शायद परिवार के अन्य सदस्य उसकी बेटी को अपने साथ ले गए होंगे, महिला जब वहां पहुंची तो उसे बच्ची वहां पर भी नहीं मिली. इसके बाद उसने बीते रविवार को मथुरा पहुंचकर अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.’’
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अहमद ने बताया कि पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद फूलवती के परिजन को बठिंडा से वापस बुलाया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बच्ची की तस्वीरें निकलवाकर उसका पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस की विशेष टीम बनाकर मथुरा तथा भरतपुर में नए सिरे से पड़ताल की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अभी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा नेता की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले सांसद बर्क, कहा- 'फांसी के तख्ते को भी चूमने में संकोच नहीं'