UP News: मथुरा (Mathura) के कथावाचक देवकीनंदन महाराज (Devakinandan Maharaj) को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी तब मिली जब वह महाराष्ट्र के मुंबई में कथावाचन के लिए गए हुए थे. देवकीनंदन महाराज के मुताबिक उन्हें सऊदी अरब के नंबर से कॉल आई और दूसरी तरफ बात कर रहे शख्स ने उन्हें बम से उड़ाने और जिंदा जलाने की धमकी दी. देवकीनंदन महाराज ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लेकर देवेंद्र फडणवीस और यूपी के  सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से एक्शन लेने की अपील की है. 


देवकीनंदन महाराज नवी मुंबई के खारघर में श्रीमद्भागवत का वाचन कर रहे हैं. उन्हें धमकी मिलने के बाद पुलिस ने पंडाल को छावनी में तब्दील कर दिया है. धमकी भरे कॉल के बाद देवकीनंदन ने वीडियो जारी कर अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ' मैं मुंबई में कथावाचन कर रहा था. मैंने सनातन परंपरा निभाने और संस्कृति को जगाने के मुद्दे पर बात की जो कि हम सनातनियों के लिए जरूरी है. इसके बाद हम कुछ लोग आज हुई कथा पर चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान सऊदी अरब के नंबर से कॉल आया, पहले मैंने नहीं उठाया क्योंकि मैंने सोचा मेरा व्यक्तिगत नंबर किसी के पास नहीं होता, पता नहीं कौन है, क्यों उठाऊं, फिर साथ बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि उठाकर पता कीजिए कौन है. मैंने जैसे ही फोन उठाया, दूसरी तरफ से इतनी गालियां दी गईं, फिर धमकी दी कि मुसलमानों से दूर रहो. मैंने कहा कि मैं तो दूर ही  रहता हूं और केवल अपने संस्कार की बात करता हूं. उसने कहा कि मैं बम से उड़ा दूंगा और चौक पर जिंदा जला दूंगा.' 


सनातन की आवाज चलती रहनी चाहिए - देवकीनंदन


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, यूपी के सीएम योगी और केंद्रीय गृह मंत्री से सनातन धर्म को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, हमारे राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मैं आग्रह करूंगा कि सनातन की आवाज रुकनी नहीं चलती रहनी चाहिए. वे इसमें संज्ञान लें और जो संभव है वह कार्य करें. सनातनियों से अपील है कि आप सभी एकजुट हो जाइए और सनातन का काम कीजिए. हम किसी को मिटाने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा और अपने संरस्कार को बचाने के लिए काम करते हैं.'


य़े भी पढ़ें -


UP Politics: 'यूपी का व्यापारी GST से बचे या STF से? अखिलेश यादव ने उठाया व्यापारियों के उत्पीड़न का मुद्दा