उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक रिक्शाचालक ने आयकर विभाग से उसे तीन करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान करने का नोटिस मिलने के बाद रविवार को पुलिस से संपर्क किया. यहां बाकलपुर क्षेत्र की अमर कॉलोनी के प्रताप सिंह ने राजमार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है और ठगे जाने का दावा किया है. रिक्शाचालक को आयकर विभाग से नोटिस मिला है. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर कोई मामला तो दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन पुलिस इस विषय पर अपनी नजर बनाकर रखी हुई है.


सोशल मीडिया पर डाली वीडियो


 इस बीच रिक्शाचालक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर अपनी यह कहानी बतायी है. उसने कहा कि उसने बाकलपुर में तेज प्रताप उपाध्याय के जन सुविधा केंद्र में पैन कार्ड के लिए आवेदन दिया था क्योंकि उसके बैंक ने उससे पैनकार्ड जमा करने को कहा था. सिंह के अनुसार उसे बाकलपुर के संजय सिंह के मोबाइल नंबर से रंगीन पैनकार्ड की प्रति मिली. चूंकि वह पढ़ा-लिखा नहीं है इसलिए उसने मूल पैन और उसकी रंगीन प्रति में अंतर  नहीं समझ पाया.


उसे अपना पैनकार्ड पाने के लिए तीन महीने तक जगह जगह चक्कर काटना पड़ा. उसे 19 अक्टूबर को आयकर अधिकारियों से फोन आया और उसे नोटिस दिया गया कि उसे 3,47,54,896 रूपये का भुगतान करना है. सिंह के अनुसार अधिकारियों ने उसे बताया कि किसी ने उसकी जगह लेकर उनके नाम पर जीएसटी नंबर प्राप्त किया और उसने 2018-19 में 43,44,36,201 रूपये का कारोबार किया. सिंह के अनुसार आयकर अधिकारियों ने उसे प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी है.


यह भी पढ़ें:


Char Dham Yatra: रास्ता खुलने के बाद फिर से शुरू हुई चार धाम यात्रा, श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा


Uttarakhand Election: हरीश रावत ने लगाया हरक सिंह को फोन, क्यों दिया सांप-नेवले का उदाहरण?