Mathura News: मथुरा  (Mathura) में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की मेडिकल टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, नोएडा से आगरा की तरफ जा रही डबल डेकर बस अचानक यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई, जिसके बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया. घायलों में से 6 लोगों की हालत नाजुक हालत बताई जा रही है.


हादसे में सभी घायलों को जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया है. अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार यह लोग बिहार के दरभंगा के आसपास के इलाके के रहने वाले हैं, जो दिल्ली में रहकर नौकरी पेशा करते हैं. ये सभी लोग होली के त्यौहार के चलते अपने घर वापस जा रहे थे. तभी थाना सुरीर क्षेत्र में बस अचानक पलट गई. यह हादसा यमुना एक्सप्रेस वे की माइलस्टोन संख्या 89 के पास हुआ. 


कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस दौरान हुआ जब अचानक बस डिवाइडर से टकराकर यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 17 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को निकाला. साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेस्कयू किया. इसके अलावा 3 लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 6 लोगों की हालत नाजुक होने की वजह से इनको आगरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं बाकी सभी घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'मिट्टी में मिला दूंगा' वाले बयान पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सीएम योगी के लिए कही ये बात