Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में देर रात आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे (Agra-Delhi National Highway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.  जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. मरने वाले सभी लोग हरियाणा पलवल के रहने वाले हैं. 


सड़क दुर्घटना में चार की मौत 
कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग यहां बारात में शामिल होने आए थे. मंगलवार को हरियाणा के पलवल के दीघोट, औरंगाबाद थाना मुंडकटी से बारात छाता के गांव उमराया में बारात आई थी. जिसमें निजी वाहन से बारात में शामिल होने पहुंचे थे. बराती देर रात खाना खाकर ट्रैवलर पर सवार होकर पलवल जा रहे थे. ट्रैवलर  जैसे ही राजमार्ग पर बठैन गेट चौकी के पास पहुंचा तो आगे चल रहे वाहन से टकरा गया.


हादसे से मचा कोहराम 
हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई. वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस की मदद से लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई. चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया. बाराती पक्ष और वधु पक्ष के लोग भी अस्पताल में पहुंच कर घायलों की स्थिति का जायजा लेते रहे.


एसपी ने क्या कहा
आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे को लेकर मथुरा ग्रामीण एसपी त्रिगुण विशेन का कहना है, "टेम्पो ट्रैवलर और ट्रक के बीच टक्कर में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से चार घायलों ने दम तोड़ दिया. टेंपो ट्रैवलर और ट्रक को हटा दिया गया है."