कोरोना नियमों के उल्लंघन पर मथुरा एसएसपी के तेवर सख्त, नाफरमानी करने वालों पर होगी रासुका की कार्रवाई
मथुरा में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जिले के पुलिस कप्तान ने कहा है कि, कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी.
मथुरा: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर मथुरा के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने चुनाव के प्रचार प्रसार में आचार संहिता के उल्लंघन और कोविड के प्रोटोकॉल को तोड़ने वालों को खुली चेतावनी दी है. अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन करने की हिमाकत की तो उनके विरुद्ध रासुका तक की कार्रवाई की जाएगी, और संबंधित हलका इंचार्ज पर भी गाज गिरेगी.
एसएसपी का सख्त आदेश
चौथे चरण में होने वाले चुनाव के प्रचार की सरगर्मियां अब पूरी तरह तेज हो गई हैं. जिसे देखते हुए मथुरा के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड नियमों को तोड़ने वाले लोगों को खुली चेतावनी दी है. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि, अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन करने की हिम्मत की तो उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और महामारी अधिनियम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो हम उन आरोपियों पर NSA के तहत भी सख्त कार्रवाई करेंगे. इसलिये शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और प्रचार में अपनी सहायता प्रदान करें. वोटरों को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने का प्रयास ना करें. ग्रामीण इलाकों में पुलिस की टीमें गठित की गई हैं, और जिन इलाकों में आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखा जा रहा है, वहां पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
जनता को लालच देने वालों पर होगी कार्रवाई
महावन थाना इलाके के गांव नगला लोका और नगला रायसेन में 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी भंडारे का बहाना कर भोली भाली जनता को लुभाने का काम कर रहे थे. एसएसपी ने कहा है कि, वोटरों को लुभाने का कार्य करने वाले जैसे उन्हें दावत ,दारू अन्य संसाधन का प्रलोभन देकर प्रभावित करने की जानकारी मिलती है ,तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पकड़े गए लोगों के तहत विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 व 135 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 1951, 1989 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है.
वहीं, इलाके के चौकी इंचार्ज चौकी प्रभारी जगत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. चौकी प्रभारी जगत सिंह पर आरोप है कि, उन्होंने अपने कर्तव्य का सही तरीके से पालन नहीं किया और इलाके में खुलेआम आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा था. एसएससी की कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मचा है. वहीं, पुलिस जगह-जगह ग्रामीण इलाकों में जाकर भी सख्त चेतावनी दे रही है, कि अगर किसी ने भी नियमों का उल्लंघन करने की हिमाकत की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें.
UP Complete Lockdown: पूरे यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का एलान, हर जिले में लगेगा नाइट कर्फ्यू