Mathura News: मथुरा के बीएसए कॉलेज के पास कृष्ण विहार कॉलोनी पार्क में बनी पानी की टंकी धराशायी होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी त्रिलेक सिंह रावत को नेशनल हाईवे 19 पर स्थित राजीव नगर लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार किया है. इस हादसे में तीन लोगों को दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 


मथुरा में ये भीषण हादसा रविवार शाम 30 जून को हुआ था. इस मामले में शहर कोतवाली में टंकी का निर्माण करने वाली मैसर्स एसएम कंस्ट्रक्शन कंपनी के अलावा  बनवारी और त्रिलोक सिंह समेत समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को इनमें से आरोपी त्रिलोक सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 


एक अभियुक्त त्रिलोक सिंह गिरफ्तार
आरोपी त्रिलोक सिंह उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला है. पुलिस ने उसे एनएच- 19 स्थित राजीव नगर लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार. मामले में अन्य आरोपी अब भी फरार है पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि त्रिलोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों का सुराग लग सकता है. इस मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय प्रशासनिक जांच टीम का गठन किया था. 


इस मामले मथुरा के जल निगम (नगरीय) अधिशासी अभियंता निर्माण खंड की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस टंकी के निर्माण में ओवरहेड वाटर टैंक का काम करने वाली फर्म मेसर्स एसएम. कंस्ट्रक्शन की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. उनके अलावा जेवी मेसर्स की 39 प्रतिशत हिस्सेदारी और जेवी मेसर्स त्रिलोक सिंह रावत की 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.  


बता दें कि पानी की टंकी गिरने के मामले में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. टंकी गिरने की वजह से आसपास के कई घरों को भी खासा नुकसान पहुंचा तो कई घरों में दरार तक आ गई है. वहीं क्षेत्र में बिजली और पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  


किस्सा कुर्सी का.. नामी स्कूल में प्रिंसिपल से बदसलूकी, मारपीट कर बाहर निकाला, जमकर हंगामा