मथुरा: तेज प्रताप यादव ने NDA सरकार पर साधा निशाना, नीतीश की जीत को बताया धोखा
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता तो बदलाव चाहती थी लेकिन उसके साथ चीटिंग की गई. मिले हुए सर्टिफिकेट को हाथ से छीना गया.उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार को बर्बाद करके छोड़ दिया है , शिक्षा रोजगार सभी विषयों पर इनकी सरकार फेल है.
वृंदावनः लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव आज वृन्दावन पहुंचे. वह अक्सर मथुरा यात्रा पर आते रहते हैं. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा और बिहार में नीतीश की जीत को धोखा बताया.
शिक्षा, रोजगार सभी विषयों पर सरकार रही फेल
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता तो बदलाव चाहती थी ,लेकिन उसके साथ चीटिंग की गई. मिले हुए सर्टिफिकेट को हाथ से छीना गया ,सीएम आवास में बैठकर नीतीश कुमार सभी गतिविधियों को खुद से हैंडल कर रहे थे. तेज प्रताप यही नहीं थमे उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार को बर्बाद करके छोड़ दिया है ,शिक्षा रोजगार सभी विषयों पर इनकी सरकार फेल है.
एनडीए से ज्यादा मिला बहुमत
वहीं कांग्रेस के साथ के बाद भी विफलता मिलने तेजप्रताप यादव ने कहा कि, महागठबंधन ने पूरी तरह बिहार में चुनाव लड़ने का काम किया है. एनडीए से ज्यादा हमें बहुमत मिला ,जनता हमारे साथ है.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने फेफड़ों में कोरोना संक्रमण की जांच डिवाइस को दी मंजूरी, मिनटों में नतीजे मिलने का दावा
इराक की राजधानी बगदाद में ISIS का हमला, 6 सुरक्षाबलों समेत 8 लोगों की मौत