Mathura Yamuna Expressway Traffic Jam: दिवाली (Diwali) का त्योहार खत्म होने के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. बड़ी संख्या में नोएडा की तरफ आ रहे वाहनों की वजह से एक्सप्रेस-वे पर भीषण ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लग गया है. सौकड़ों वाहनों की रफ्तार थम गई है और यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहन जाम में फंस गए हैं. ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  


थम गई वाहनों की रफ्तार 
यमुना एक्सप्रेस-वे (नोएडा की ओर) के मथुरा टोल पर 2 किमी तक ट्रैफिक जाम और बढ़ गया है. यहां वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम मथुरा से नोएडा जाने वाली लाइन पर अधिक है.






यातायात व्यवस्था सामान्य करने के प्रयास जारी 
ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस भी यातायात व्यवस्था सामान्य करने के लिए प्रयास कर रही है. फिलहाल, लोग परेशान हैं और राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. इस दौरान लोगों को खाने-पीने की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज आम दिनों से ज्यादा वाहन निकले जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम जैसे हालात पैदा हुए हैं.


ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी को लेकर शिवापल यादव ने कही बड़ी बात, बोले- ना हमने छोड़ा है और ना छोड़ेंगे


Zika Virus: कानपुर में फिर सामने आए जीका वायरस के 10 केस, अब तक सामने आ चुके हैं 89 मामले