Train Accident: मथुरा रेल हादसे के बाद 28 ट्रेन रद्द, कई ट्रेन लेट, मरम्मत का काम जारी
मथुरा के पास मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी सक्रिय हो गए और अब मरम्मत का काम किया जा रहा है.
Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे वृंदावन के पास पटरी से उतर गए. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मथुरा जंक्शन के स्टेशन निदेशक एस.के. श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली जा रही मालगाड़ी के 25 डिब्बे रात करीब साढ़े आठ बजे उत्तर मध्य रेलवे के वृंदावन रोड और अजहाई स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए. एनसीआर आगरा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया, “मालगाड़ी का चालक दल सुरक्षित है. कोई हताहत नहीं हुआ.”
उन्होंने बताया कि कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं जबकि अन्य पलट गए हैं. अधिकारियों ने बताया, “पलटे हुए डिब्बों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है.” आगरा रेल मंडल के प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे रात करीब आठ बजे वृंदावन यार्ड को पार करते वक्त पटरी से उतर गये.
Train Accident: वृंदावन स्टेशन के पास मालगाड़ी 25 डिब्बे पटरी से उतरे, ये रूट बाधित
यहां हुआ हादसा
रेल मंडल के प्रबंधक बताया कि इस घटना की वजह से तीन रेलवे लाइनों पर यातायात ठप हो गया है. अग्रवाल ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. उन्होंने बताया कि प्रभावित रेल यातायात को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. यह घटना वृंदावन रोड-आझई स्टेशन के बीच हुई है. हादसे के बाद कई ओएचई लाइन भी टूट गई है.
इस रेल हादसे के बाद करीब 28 ट्रेन रद्द कर दी गई है. अधिकारियों को इस हादसे की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम में अफरा-तफरी मच गई थी. इस घटना के बाद कई ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया. हालांकि रात करीब 11 बजे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है.