Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन पर मंगलवार रात इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई. रेलवे कर्मचारी की गलती के कारण ईएमयू अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. वहीं इस ट्रेन हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. फिलहाल उत्तर मध्य रेलवे ने इस हादसे की प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए पांच रेलवे कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. 


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ईएमयू ट्रेन दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में इंजन पर चढ़ने वाला रेलवे कर्मचारी उस समय कथित तौर पर नशे में था. जिसका पूरा ध्यान मोबाइल में होने के कारण उसने अपना बैग इंजन के थ्रोटल पर रख दिया और इंजन तेजी से आगे बढ़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. वहीं इंजन में घुसे रेलवे कर्मचारी सचिन ने लोको पायलट गोविंद हरि शर्मा पर रेल हादसे का आरोप लगाया है.


लोको पायलट पर लगाया आरोप


इंजन में घुसे रेलवे कर्मचारी सचिन ने लोको पायलट गोविंद हरि शर्मा पर पहले से ही ट्रेन का इंजन चालू रखने का आरोप लगाया है. सचिन ने दावा करते हुए कहा कि जब उसने लोको पायलट गोविंद से इंजन केबिन की चाबी मांगी तो उसने बताया कि चाबी केबिन में ही है. वहीं सचिन का कहना है कि आपातकालीन ब्रेक लगाने से पहले ही ट्रेन स्टॉपर और खंभों को तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई थी.


पांच कर्मचारी निलंबित


फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओऱ से कराई गई जांच रिपोर्ट के अनुसार सचिन की ही गलती से ट्रेन का थ्रॉटल शुरू हुआ था. वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन लाइन (ईटीएल) कर्मचारी सचिन जब इंजन केबिन में घुसा तो वह कथित तौर पर नशे में था. वहीं मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने घटना के सिलसिले में सचिन समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: यूपी के इस इंस्टीट्यूट में बिंदी और चूड़ी पहनने वाली छात्राओं की एंट्री पर बैन? मैनेजर पर लगा ये गंभीर आरोप