UP News: ट्रेन में यात्रा करने के दौरान अब आपका जो भी पसंदीदा सामान है वो आपकी सीट पर पहुंच जाएगा. रेलवे इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है. इसके लिए रेलवे आईआरसीटीसी ऐप के माध्यम से हर जिले-शहर के उत्पाद की सूची तौयार कर रहा है. इसके अंतर्गत आईआरसीटीसी के ऐप पर हर जिले के उत्पाद की सूची मौजूद रहेगी.
जिले-शहर के प्रसिद्ध उत्पाद मिलेंगे
वह दिन दूर नहीं जब ट्रेन में सफर करते समय यात्री की सीट पर हर जिले और शहर के प्रसिद्ध उत्पाद मिल सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर रेलवे के एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के दूसरे चरण में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) इस योजना को रफ्तार देगा. आईआरसीटीसी अपने टिकट बुकिंग ऐप पर ही हर जिलों के उत्पाद के प्रसिद्ध सामानों की सूची अपलोड करेगा. जिसमें से यात्री अपनी पंसद के उत्पाद को ऑनलाइन बुक करा सकेंगे. इसकी शुरुआत अगले महीने से होगी.
मुरैना की गजक, उरई के गुलाब जामुन लिस्ट में
इस योजना में लखनऊ के प्रसिद्ध दशहरी आम से लेकर चिकनकारी, संडीला के लड्डू, बरेली का सूरमा, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, मुरैना की गजक, उरई के गुलाब जामुन और मथुरा के पेड़े तक सब मिल सकेंगे. बस पीएनआर नंबर दर्ज होते ही उस रूट के स्टेशनों की सूची जाएगी. आइआरसीटीसी के ऐप पर पीएनआर नंबर दर्ज होते ही उस रूट के स्टेशनों की सूची सामने आ जाएगी. अगर आप अयोध्या से दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं तो लखनऊ की चिकनकारी, कानपुर के ठग्गू के लड्डू, कन्नौज का इत्र, मथुरा के पेड़े के उत्पाद सूची में होंगे.
आइआरसीटीसी अपने ऐप पर बुक उत्पाद की जानकारी स्टेशन पर विक्रेताओं को भेजेगा. इसके बाद विक्रेता ट्रेन की सीट पर यात्री को सामान देकर जाएगा. इससे लोगों को अलग-अलग जिलों के मशहूर उत्पादों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इससे खाने से लेकर अन्य उत्पाद आसानी से मिलेंगे.
- ट्रेन यात्रियों के लिए ये है योजना
ट्रेन में सफर करते समय सीट पर पहुंचेगा प्रसिद्ध सामान - एक स्टेशन एक उत्पाद योजना को आईआरसीटीसी देगा रफ्तार
- आईआरसीटीसी के ऐप पर रहेगी हर जिले के उत्पाद की सूची
- लखनऊ के दशहरी आम और चिकनकरी के साथ संडीला के लड्डू भी आपको मिलेंगे
Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक