Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में मारपीट के मामले में कार्रवाई, 6 गार्ड बर्खास्त
Banke Bihari Temple Mathura: मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाने में एनसीआर दी गई है. मंदिर प्रबंधन द्वारा सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस दिया गया था.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में पिछले दिनों बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari temple) में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाने में एनसीआर दी गई है. मंदिर प्रबंधन ने 6 सुरक्षाकर्मियों को दोषी करार देते हुए बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में बीते दिनों मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ था. इसमें मंदिर प्रबंधन द्वारा सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस दिया गया था, जिस पर एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए 6 सुरक्षाकर्मी लोकेश, सचिन, शिवम, राकेश, राहुल और रामचरण को बर्खास्त कर दिया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद
बता दें कि गार्डों की मारपीट और गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. मंदिर परिसर में सेल्फी लेने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और जमकर हाथापाई हुई. वहां कुछ युवक सेल्फी ले रहे थे तो वहां मौजूद निजी गार्डों ने उन्हें रोका. इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. गार्डों ने युवकों की जमकर पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वीडियो में साफ दिखा
वायरल वीडियो शुक्रवार का है जिसमें गार्ड लोगों को पीटते हुए देखे जा सकते हैं. मामले में एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की जा रही है. घटना के दौरान मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. वहां दर्शन के लिए आए लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मंदिर प्रशासन ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई है. बता दें कि क्रिसमस का त्योहार, वीकेंड और नए साल पर यहां काफी ज्यादा लोगों के आने की संभावना थी. इसे लेकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैयारियां भी की गईं थीं.