Uttar Pradesh News: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) उत्तर प्रदेश में मथुरा (Mathura) के नौझील थाना क्षेत्र के गांव मिठ्ठौली पहुंचे. यहां उन्होंने किसान यूनियन (Farmers Union) के कार्यकर्ता के यहां शोक सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राकेश टिकैत ने एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) लागू न करने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू न करने को लेकर किसानों और अपने नेताओं से बात करने की बात कही. 


सरकार के एजेंडे में हिंदू मुस्लिम-टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि, मथुरा का श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद बीजेपी का राजनीतिक रोटी सेंकने का एकमात्र एजेंडा है. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उधर से निबट लिया होगा अब यहां पर रोड़ा अटकाएंगे. मथुरा के लोगों का तो गुजारा ठीक चल रहा है लेकिन देश में अब यात्राएं चलेंगी. देश में हिंदू-मुस्लिम चलेगा, सरकार के पहले एजेंडे पर यही है. 


Mohammad Zubair: लखीमपुर कोर्ट ने मोहम्मद ज़ुबैर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, दो और धाराएं जोड़ी गईं


जो खिलाफ बोलेगा मामले दर्ज होंगे-टिकैत
टिकैत ने कहा सरकार के पास दूसरा एजेंडा है ही नहीं. सरकार अब इसमें वोट तलाश करेगी. जो सरकार के खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ मामले दर्ज होंगे. जो विवादित चीज है उसको उठाकर सील कर देना चाहिए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच दूरियों पर टिकैत ने कहा कि यह उनके परिवार का मामला है. इसमें किसी को दखल नहीं देनी चाहिए. उदयपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि, इसमें 302 का मुकदमा बनता है, जिसने हत्या की है कोर्ट उसे जल्द सजा दे. 


UP Politics: अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे ओम प्रकाश राजभर, बोले- सपा प्रमुख से पूछूंगा ये सवाल