Electricity In UP: उत्तर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Minister Arvind Kumar Sharma) सोमवार को मथुरा (Mathura) में आयोजित हुए प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के समापन के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने  बिजली की कटौती और बिजली की दरों को लेकर सवालों के जवाब के दौरान ऐसी बात कह दी जिस पर लोग अचरज में हैं.


मंत्री अरविंद शर्मा ने बिजली की दरों में कटौती पर कहा कि "अब 21% ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जा रहा है इसलिए दरों में कटौती कर दी गई है." दूसरी ओर बिजली कटौती पर उन्होंने पहले तो अपने विभाग का बचाव किया मगर बाद में वह यह स्वीकार करते हुए कैमरे में कैद हुए कि अब पहले से ज्यादा बिजली जा रही है."


यहां उन्होंने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ऊपर लिखी गयी पुस्तक 'ड्रीम मीट डिलीवरी' की विशेषताएं बताते हुए प्रधानमंत्री का जमकर गुणगान किया. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी नगर निकाय के चुनावों की अप्रत्यक्ष रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के चलते पार्टी द्वारा सोमवार को मथुरा में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया. 


मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत
मथुरा के मसानी स्थिति मुकुंद विहार नामक होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन और ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एके शर्मा ने दीप जलाकर किया. इसके बाद पार्टी के विधायक, जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया.


सपा नेता Swami Prasad Maurya से UP STF ने की पूछताछ, जानें- क्या है पूरा मामला?


पीएम के कार्यशैली की तारीफ
स्वागत सत्कार के बाद ऊर्जा मंत्री ने वहां उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहकर किये गए कार्य की चर्चा की. वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल और प्रधानमंत्री पद पर रह कर कार्य करने की शैली की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने कई अनुभव भी साझा किये और पीएम मोदी के जीवनकाल पर लिखी गयी पुस्तक 'ड्रीम मीट डिलवरी' पर अपने विचार व्यक्त किये.
 


UP Politics: बसपा से उम्मीद लगाए बैठे ओपी राजभर के लिए मायूसी भरी खबर, आकाश आनंद ने गठबंधन के दावों पर कही ये बात