Mathura News: शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी आबकारी टीम, ग्रामीणों ने रास्ते में ही घेरकर किया ये काम
Mathura News: टीम ने शराब बिक्री के आरोप में एक महिला और युवक को शराब सहित हिरासत में ले लिया. टीम आरोपियों को थाने लेकर जा रही थी कि रास्ते में ग्रामीणों ने टीम का घेराव कर हिरासत मुक्त करा लिया.
Mathura News: गोवर्धन शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची आबकारी टीम को ग्रामीणों ने विरोध कर दौड़ा दिया. विरोध की सूचना पर गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आबकारी टीम वहां से वापस लौट गई. जानकारी के मुताबिक शनिवार को आबकारी विभाग की टीम गोवर्धन के जिखनगांव में शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची. टीम ने शराब बिक्री के आरोप में एक महिला और युवक को शराब सहित हिरासत में ले लिया.
ग्रामीणों ने क्या कहा
आबकारी टीम आरोपियों को थाने लेकर जा रही थी कि रास्ते में ग्रामीणों ने टीम का घेराव कर आरोपियों को हिरासत मुक्त करा लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस वहां पहुंचती कि आबकारी टीम मौके से बेरंग लौटकर थाने आ गई. जब इस बारे में ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि शादी के माहौल में सात आठ क्वाटर थे. घर से महिला को लेकर चले गए थे. जब हमने रास्ते में आकर जानकारी चाही तो हमसे पचास हजार रुपये मांगे और फिर बाद में दस हजार रुपये मांगने लगे.
आबकारी अधिकारी ने क्या कहा
इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव जिखनगांव में हमारी टीम को तीन चार दिन से सूचना मिल रही थी गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही है. उसी की सूचना पर आबकारी टीम कार्रवाई के लिये गई थी. वहां से टीम ने 32 पऊआ नगीना, तीन केन बीयर और दो 8 पीएम माल सहित अभियुक्त को पकड़ा था. गांव के कुछ लोग पिस्टल लहराकर गाड़ी में से अभियुक्त को छुड़ाकर ले गए. वहीं 2 नामजद सहित करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना गोवर्धन में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: