Uttar Pradesh  News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) शहर में रामनवमी (Ram Navami 2023) के अवसर पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाहर बनीं दुकानों पर भगवा झंडा फहराकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस (Mathura Police) ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को राम जन्म महोत्सव समिति द्वारा घीयामण्डी क्षेत्र स्थित प्राचीन राम मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा चौक बाजार चौराहे पर पहुंची तभी एक वाहन पर सवार कुछ युवक जामा मस्जिद के बाहर बनी हुईं दुकानों की छत पर चढ़ गए और वहां भगवा झंडा फहरा दिया.


तैनात किया गया भारी संख्या में पुलिस बल
कुछ युवकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो वायरल हो गया. इस घटना से दूसरे समुदाय के लोगों में रोष फैल गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह तुरंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा को संपन्न कराया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों काव्य, हनी, राजेश और दीपक को शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.


सभी को उनके घर से किया गया गिरफ्तार
वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की और विरोध प्रदर्शन किया. वे माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेजा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा. पुलिस ने सभी युवकों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज अभी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पहचाने जाने पर घटना में शामिल और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. 


UP News: यूपी के कार्यवाहक DGP की नियुक्ति पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- 'अपराधियों की तरफ से लड्डू बंटेंगे'