Mathura News: मथुरा थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. यहां भारतीय स्टेट बैंक  (State Bank of India) शाखा गोविन्द गंज और शाखा डेम्पीयर नगर और केनरा बैंक की शाखा शान्ति मार्केट होली गेट, शाखा चौक बाजार में नकली सोने को गिरवी रखकर लोन लेने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है. फर्जी दस्तावेज तैयार करके बैंक के साथ धोखाधड़ी कर करीब 2 करोड़ 80 लाख का गोल्ड लोन लेने से सम्बन्धित अभियुक्त/मास्टर माइण्ड राजेश अग्रवाल और उसके साथियों को थाना पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार किया गया है.


बेटी भी देती थी साथ
बता दें कि एसएसपी मथुरा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज शहर कोतवाली मथुरा में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका सरगना राजेश अग्रवाल बैंकों में नकली सोना रखकर उसपर लोन लेता था जिसमें उसकी बेटी भी उसका साथ देती थी. शहर कोतवाली पुलिस ने गोविंद नगर थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर के पास से इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों से पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है.


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है तेल की कीमत?


कैसे पता चला
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने एबीपी गंगा को बताया कि एक गिरोह बड़े दिनों से क्षेत्र में कार्य कर रहा था. इसके द्वारा नकली गोल्ड के आभूषणों के आधार पर कई बैंकों की शाखाओं से लोन लिया गया था. यह बात सामने तब आई जब क्वार्टरली रिव्यू में केनरा बैंक और अन्य बैंक द्वारा गोल्ड की प्योरिटी चेक कराई गई तो वह नकली निकला. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी और इससे संबंधित 4 मामले तुरंत दर्ज कराए गए. इस गिरोह के बारे में जानकारी की गई और आज इस गिरोह के सरगना राजेश अग्रवाल और उनके अन्य साथियों को अरेस्ट किया गया है.


कैसे करते थे धोखाधड़ी
इन लोगों ने पहले असली गोल्ड के आभूषण बैंक में रखकर लोन लिया था और फिर नकली आभूषण दिखाकर बैंक से लोन लिया. इसमें एक प्रक्रिया होती है जिसमें बैंक गोल्ड की प्योरिटी चेक कराने के लिए इंपैनल्ड दुकानों पर प्योरिटी ढंग से चेक कराते हैं. इनके द्वारा उस दुकान के नौकर धर्मेंद्र को भी इस गैंग में शामिल किया गया और उसके माध्यम से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नकली गोल्ड पर असली प्योरिटी के सर्टिफिकेट बनाकर बैंक में जमा कराकर उसपर तकरीबन 2 करोड़ 80 लाख रुपये का लोन लिया.


सरगना के साथ बेटी भी अरेस्ट
इस पूरे गिरोह का आज हमने पर्दाफाश किया है. इसके सरगना राजेश अग्रवाल को अरेस्ट किया गया है. उसके साथ उसकी बेटी भी इसमें शामिल थी. उसको भी अरेस्ट किया गया है. गोल्ड लोन के इस फर्जी नेटवर्क में और लोगों की भी संलितत्ता पाई जा रही है जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.


UP News: एटा के प्राइमरी स्कूल में कूड़ा उठाते दिखे बच्चे, बीएसए ने दिए जांच के निर्देश, जानिए पूरा मामला