Uttar Pradesh News: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद (Firozabad) के ईसाई मिशनरियों ने मथुरा के एक गांव में महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन (Religious conversion) कराने की कोशिश की है. विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने कहा, ‘‘महावन थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव के ग्रामीणों ने हमें सूचना दी थी कि ईसाई मिशनरियों (Christian missionaries) के कुछ लोग हिंदू परिवारों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रच रहे हैं, इसके बाद मैंने विहिप और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को गांव का दौरा करने और सच्चाई जानने के लिए भेजा.’’


विहिप के जिलाध्यक्ष ने बताया कि, विहिप (VHP) के जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक राजू राजपूत समेत कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो ईसाई मिशनरी से जुड़े बताए जा रहे लोग एक टेंट लगाकर महिलाओं और बच्चों को बरगलाने का प्रयास कर रहे थे. उनसे पूछा गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं तो वे झगड़ने लगे. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया, जिसके बाद कथित ईसाई तो वहां से फरार हो गए, जबकि जिस मकान में वे प्रवचन कर रहे थे उसके मालिक बनी सिंह का कहना है कि वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे.


Dehradun News: Truecaller से ठगी करने वाले गिरफ्तार, IAS को 50 लाख का चूना लगाने की थी तैयार, कई राज्यों से जुड़े हैं तार


एसएसपी ने क्या बताया
इस सिलसिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा, ‘‘हब्बीपुर गांव के ग्राम प्रधान एमपी यादव ने पुलिस को कथित धर्म परिवर्तन की सूचना दी लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो धर्म परिवर्तन जैसा कुछ नहीं मिला. हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और कहीं कुछ गड़बड़ी मिली तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.’’


Bulandshahr News: स्कूल से गायब हुआ 7 साल का मासूम, 24 घंटे बाद शव बरामद, अब SSP ने कही ये बात