New Year 2025 Banke Bihari Temple: नए साल की शुरुआत के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर ठाकुरजी के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. विद्यापीठ चौराहा से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक जाने वाली सभी गलियों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हैं. जानकारी के मुताबिक नए साल को देखते हुए एक दिन में करीब डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं, लिहाज़ा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
करीब एक हजार लोगों को एक बार में आगे मंदिर की तरफ जाने दिया जा रहा है, जब तक ये श्रद्धालु दर्शन कर के नहीं निकलते तब तक और श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा रोका जाता है. श्रद्धालु राधे-राधे की रटना और हाथ में प्रसाद लिए मंदिर खुलने का इंतजार किया. वहीं मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच मंदिर में प्रवेश किया.
बांके बिहारी मंदिर के बाहर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली. जहां श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने के लिए कई घंटों का इंतजार करते दिखे. ठाकुरजी के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ नए साल के पहले दिन बीती रात से देखी जा रही है. कोई रात से मंदिर के बाहर पट खुलने के इंतजार में बैठा है तो कोई नए साल की शुभ शुरुआत करने के लिए सुबह से मंदिर पहुंचा हुआ है. श्रद्धालु दूर-दूर से अपने आराध्य के दर्शन करने आए हैं.
फूलों से सजा हुआ है मंदिर का प्रांगड़
श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा है कि इसे नियंत्रित करना प्रशासन के लिए अपने आप में बड़ी चुनौती हो रही है. अनुमान के मुताबिक एक दिन में दो लाख तक श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं लेकिन बावजूद इसके भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. लोग झोली फैला कर ठाकुर जी से नए साल के लिए आशीर्वाद लेते देखे जा सकते हैं. मंदिर का प्रांगड़ खूबसूरत फूलों से सजा हुआ है और ठाकुर जी के दर्शन के बाद श्रद्धालु का मन सौहार्द से भर जाता है.
पहली बार बांके बिहारी के दर्शन करने आए हैं कई श्रद्धालु
एबीपी न्यूज ने बांके बिहारी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत की. मेरठ से आए अर्चित कहते हैं कि वो पहली बार बिहारी के दर्शन करने आए हैं और उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. मुंबई से आई नीलम कहती हैं कि "हमारे लिए बिहारी जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है. उनके बिना कुछ नहीं. मैं हर साल बांके बिहारी के आशीर्वाद के साथ ही साल की शुरुआत करती हूं". गाजियाबाद से आई रजनी कहती हैं कि हर साल बांके बिहारी जी का आशीर्वाद लेने हम पूरे परिवार के साथ आते हैं. आज अपने पोते के जन्मदिन पर बांके बिहारी का आशीर्वाद लेने आए हैं. लंबी कतार में खड़े 16 वर्ष के रोहित कहते हैं कि "कितना भी टाइम लग जाए , दर्शन कर के ही जायेंगे."
अखिलेश यादव के इस दांव से यूपी में परेशान बीजेपी! 2024 की रणनीति पर ही लड़ेंगे 2027 की सियासी जंग?