Uttar Pradesh News: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने वृन्दावन, बरसाना के प्रमुख संतों से भेंटकर धर्मचर्चा की. धीरेन्द्र शास्त्री ने ब्रज को शांति की भूमि बताया. वहीं उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या में भगवान श्री राम का दिव्य मंदिर (Ram Temple) बन रहा है, उसी तरह मथुरा (Mathura) में भी भव्य श्रीकृष्ण मंदिर बनता दिखायी देगा. उन्होंने वृन्दावन के सुदामाकुटी आश्रम पहुंचकर सुतीक्ष्णदास महाराज से आर्शीवाद लिया. यहां से रात्रि में ही बरसाना के विनोद बाबा से भेंटकर, उनके प्रवचन सुने. मथुरा में रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार को शास्त्री ने गोवर्धन पहुंचकर संत बालयोगेश्वर महाराज से भेंटकर धर्मचर्चा की.


इन लोगों को कहा ब्रज आने को
बातचीत के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ब्रज में संतों और ब्रजवासियों का आशीर्वाद मिलता रहता है, जिन्हें भी अपने जीवन में खालीपन लगे वे ब्रज में आकर भक्ति, प्रेम और शांति के रस में सराबोर हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि की तरह ही मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा .


हिंदू राष्ट्र को लेकर क्या कहा
हिंदू राष्ट्र की मांग को सही ठहराते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र में फायदे ही फायदे हैं, घाटा कुछ नहीं है. इससे संस्कृति सुधरेगी, संस्कार बचेंगे, समान नागरिकता होगी और जातिवाद के नाम पर होने वाली राजनीति पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु तभी बनेगा, जब भारत में वेद शास्त्र के परंपरा की शिक्षा पद्धति लागू होगी. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले दिनों चमत्कार को लेकर विवादों में थे. उनके पक्ष में कई नेताओं ने बयान दिया था. वे कई बार हिंदू राष्ट्र की वकालत कर चुके हैं. शास्त्री धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया. 


Twitter Removing Blue Tick: सीएम योगी और यूपी BJP समेत इनका ब्लू टिक हटा, अखिलेश यादव और सपा का बरकरार