Mathura Vrindavan Rail Bus: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस सेवा को स्थानांतरित कर दिया गया है. इस रेल बस के रूट में परिवर्तन किया गया है जिसके तहत अब ये रेल बस श्रीनाथ जी के भक्तों की सेवा करेगी. रूट बदलने की वजह से इस रेल बस का नाम भी बदल दिया गया है. अब से इसका नाम राधा रानी एक्सप्रेस कर दिया गया है.
नए रूट के मुताबिक राधा रानी एक्सप्रेस अब अजमेर सेक्शन से जुड़े श्रीनाथजी तक जाने वाले रेलवे ट्रैक पर चलेगी. मथुरा से वृंदावन के बीच मीटर गेज की जगह अब आधुनिक ब्रॉडगेज लाइन तैयार हो रही है, जिसकी वजह से इसके संचालन को पहले ही पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इस रेल बस सेवा को स्थानांतरित कर दिया गया है.
मथुरा वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस सेवा पहले करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय करती थी. इस रूट पर रेल बस का परिचालन करीब 24 साल तक चला, लेकिन अब इसे अजमेर से श्रीनाथजी जाने वाले ट्रैक पर स्थानांतरित कर दिया गया है. ये रेल बस एक ट्रेन के डिब्बे की तरह होती है, जो बहुत हद तक बस की तरह दिखती है, यही वजह है कि दूसरी ट्रेनों के मुकाबले इसमें सैर करने का अपना अलग ही मजा होता है.
1998 में शुरू हुआ था संचालन
आपको बता दें मथुरा-वृंदावन के बीच रेल बस का संचालन तकरीबन 1998 में शुरू हुआ था. यह रेल बस पहले मथुरा छावनी से चलती थी. इसके बाद 2003 में यह रेल बस मथुरा जंक्शन से चलने लगी. बीच में इस रूट पर दो रेल बस चल रही थीं. लेकिन पिछले कई वर्षों से सिर्फ एक का संचालन हो रहा था. यह ट्रेन काफी पुरानी हो गई थी, इसीलिए उत्तर मध्य रेलवे ने नई रेल बस तैयार करवाई. जो इज्जतनगर में बनकर तैयार हो चुकी है. इस रेल बस की लागत 4 करोड़ 17 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़े- UP News: यूपी में 35 लाख युवाओं को जल्द बांटे जाएंगे टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर