Mathura Mandir Time Table: कृष्ण की नगरी जाने से पहले पढ़ लें खबर, मंदिरों में दर्शन पूजन का जारी हुआ टाइम टेबल
Mathura Vrindavan Temple Timing: मथुरा के वृंदावन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने आते हैं. आपको कृष्ण की नगरी जाने से पहले मंदिरों का टाइम टेबल देख लेना चाहिए.
![Mathura Mandir Time Table: कृष्ण की नगरी जाने से पहले पढ़ लें खबर, मंदिरों में दर्शन पूजन का जारी हुआ टाइम टेबल Mathura Vrindavan Time Table released for darshan and pujan in Temples Mathura Mandir Time Table: कृष्ण की नगरी जाने से पहले पढ़ लें खबर, मंदिरों में दर्शन पूजन का जारी हुआ टाइम टेबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/59df0a7f300ace5ab438b953793dcffd1697253684981211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandir Time Table in Mathura: कृष्ण की नगरी मथुरा का वृंदावन भारत की पावन भूमियों में से एक है. वृंदावन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने आते हैं. कृष्ण की नगरी जाने से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़े काम की खबर है. अब वृंदावन में मंदिरों जाने का समय निर्धारित कर दिया गया है. बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को दो बार मत्था टेकने का मौका मिलेगा. पहली पाली में सुबह 7.45 से दोपहर 12 बजे तक दर्शन करने का मौका होगा. दूसरी पाली में मंदिर के द्वार शाम 5.30 से खुलेंगे. श्रद्धालु रात 9.30 बजे तक बांके बिहारी के सामने मत्था टेक सकते हैं. वृंदावन के हर मंदिर की अलग कहानी है. बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के बीच सबसे लोकप्रिय है.
कृष्ण की नगरी में मंदिर जाने का जान लें समय
मान्यता है कि बांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजन करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन पूजन का समय भी तय हो गया है. सुबह 6 बजे से मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे. श्रद्धालु 11 बजे तक द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन पूजन कर सकते हैं. 11 बजे के बाद श्रद्धालुओं की एंट्री बंद हो जाएगी. दूसरी पाली में द्वारिकाधीश मंदिर को शाम 4 बजे खोला जाएगा. दर्शन पूजन का समय शाम 4 बजे से शुरू होकर रात 7.30 बजे तक चलेगा. 7.30 बजे के बाद द्वारिकाधीश मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाएंगे.
भागवत भवन और अन्य मंदिर में सुबह 6.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक दर्शन पूजन की अनुमति होगी. दूसरी पाली में दर्शन करने श्रद्धालु शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक जा सकते हैं. यमुना की आरती विश्राम घाट पर सुबह 5.30 बजे और शाम-7.00 बजे होगी. ब्रह्मांड घाट पर सुबह 5.30 बजे और शाम 7.00 बजे यमुना की आरती की जाएगी. यमुना की आरती का समय केशी घाट पर शाम 6.00 बजे और देवराहा बाबा घाट पर शाम 6.00 बजे होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)