Mathura News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन अलर्ट, बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का भी बदला नियम
Mathura-Vrindavan News: कोरोना से बचाव के चलते मंदिर क्षेत्र में 4 मेडिकल बूथ लगाए जाएंगे. 23 दिसंबर की शाम से वृंदावन में बाहरी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन (Vrindavan) में क्रिसमस (Christmas) और वीकेंड पर उमड़ने वाली भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग (UP health department) भी अलर्ट हो गया है क्योंकि अब फिर से एकबार कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना से बचाव के चलते मंदिर क्षेत्र में 4 मेडिकल बूथ लगाए जाएंगे. यहां सुबह और शाम के दर्शन के समय अलग-अलग शिफ्ट में डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम तैनात की जाएगी. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मंदिर क्षेत्र में एंबुलेंस मौजूद रहेगी. इसबार नया साल और क्रिसमस भी वीकेंड पर पड़ रहा है इस वजह से यहां लोगों का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुआ हुआ है.
बाहरी वाहनों की एंट्री बैन
वहीं 23 दिसंबर की शाम से वृंदावन में बाहरी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी. बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों की एकल व्यवस्था की जाएगी. यहां गेट नंबर 2 से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु गेट नंबर 1 से और गेट नंबर 3 से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु गेट नंबर 4 से बाहर निकलेंगे. 5 नंबर गेट को सेवायत गोस्वामी के लिए रिजर्व किया गया है. बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए वृंदावन से बाहर ही वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा लोग
संभावना है कि शनिवार और रविवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. मार्गों पर डायवर्जन और कई जगह प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. भारी वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एंबुलेंस को इससे छूट दी गई है. संभावना है कि नए साल के अवसर पर मथुरा-वृंदावन में दस लाख से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे. सभी होटल और गेस्टहाउस अभी से फुल हो चुके हैं.
UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव पर अगर और टला फैसला तो क्या होगा, कब होंगे इलेक्शन?