Mathura Vrindavan Train: मथुरा-वृंदावन के बीच दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन, जानिए-रेलवे का प्लान और कबसे होगी शुरू यह रेलगाड़ी?
Mathura News: प्रबंध निदेशक ने बताया, आगरा रीजन के मथुरा-वृंदावन लाइन पर हाई स्पीड ट्रेनों के लिए पांच स्टेशन बनेंगे और हर 35 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होगी.
Uttar Pradesh News: मथुरा-वृंदावन (Mathura Vrindavan) के बीच यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब इन दोनों के बीच की दूरी बहुत कम हो जाएगी. इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) रीजन के निरीक्षण दौरे के बाद कहा कि रेलवे (Indian Railway) अगले साल तक मथुरा-वृंदावन के बीच हाई स्पीड ट्रेन सेवा (High speed train) शुरू करने की योजना बना रही है.
हर 35 मिनट पर मिलेगी ट्रेन
प्रबंध निदेशक ने बताया कि आगरा रीजन के मथुरा-वृंदावन लाइन पर हाई स्पीड ट्रेनों के लिए पांच स्टेशन बनेंगे और हर 35 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होगी. प्रबंध निदेशक ने बताया कि, इसके लिए मथुरा-वृंदावन के बीच ब्रॉडगेज लाइन डाली जा रही है, जिसे मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
परिवहन मंत्री ने क्या कहा
वहीं, आगरा के दौरे पर आए राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि शहर में आईएसबीटी का पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर कायाकल्प किया जाएगा. परिवहन मंत्री आगरा में मौजूदा आईएसबीटी का निरीक्षण करने आए थे.
चलेगी सड़क से सात मीटर ऊपर
बता दें कि यह ट्रेन सड़क से सात मीटर ऊपर चलेगी क्योंकि रेलवे की लाइन सड़क से सात मीटर ऊपर बनाई जाएगी. इस परियोजना पर 400 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है. रेलवे ने इसपर विचार करना शुरू कर दिया है. इसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. अगले साल तक इसपर काम शुरू होनी की उम्मीद है. बता दें कि धार्मिक स्थल होने की वजह से यहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं.