Mathura News: मथुरा में तीन विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए
वृंदावन में यात्रा पर आये तीन विदेशी पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. अभी पता नहीं चल पाया है कि तीनों किस देश के हैं.
![Mathura News: मथुरा में तीन विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए mathura VrindavanUttar Pradesh Three foreigners become infected with the corona virus Mathura News: मथुरा में तीन विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/0aa50c036ed9229f90e552e0f25f21c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में यात्रा पर आये तीन विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मारिया देसम परादोस (47), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44) और उगने दौकाइट (30) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आये थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी. तीनों किस देश के हैं, उसका तत्काल पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गये. इन तीनों के संपर्क में आये 44 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं.
सरकार ने जारी की एसओपी
बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर सरकार की तरफ से एसओपी जारी की गई है. इसमें विदेश से लौटने वाले यात्रियों के लिए 1 दिसंबर से विशेष गाइडलाइंस दी गई है. 12 देशों की लिस्ट भी जारी की गई है. इन देशों से वापस लौटने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका में आया था पहला मामला
कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रोन' कई देशों में पाया जा चुका है. 12 देशों से आने वाले लोगों को 7 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ेगा. उन्हें RTPCR निगेटिव रिपोर्ट और 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री भी दिखानी होगी. इस वेरिएंट का पहला मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था.
ये भी पढ़ें:
Firozabad News: फिरोजाबाद में दो महिलाओं ने जहर खाकर की आत्महत्या, एक ही परिवार में हुई थी शादी
Lucknow News: चिड़ियाघर का 100वां स्थापना दिवस आज, इजराइल से तीन जेब्रा पहुंचे लखनऊ के चिड़ियाघर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)