मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल
Mathura News: मथुरा में पानी की टंकी गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
![मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल Mathura water tank collapsed two people died and Many Injured in Krishna Vihar area ann मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/d9d0975cd4c5b72034c65689b9f874c41719759356360664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mathura Water Tank Collapsed: मथुरा के कृष्णा विहार इलाके में रविवार (30 जून) को पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा हुआ. पानी की टंकी भरभराकर गिरने की वजह से दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार इलाके का है.
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक बच्ची और एक महिला की मौत हुई है. टंकी गिरने से सड़क पर खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई घरों में टंकी का मलबा और पानी घुस गया है. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पानी की टंकी गिरने से इलाके में हड़कंप
एसएसपी शैलेश पांडेय और डीएम शैलेंद्र सिंह फोर्स और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे है. इस दौरान पानी की टंकी गिरने की घटना पर मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा "कृष्ण विहार कॉलोनी में शाम करीब 5 बजे पानी की टंकी गिर गई. इस घटना में छह लोग घायल हो गए, मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है."
VIDEO | "A water tank collapsed during rain in the Krishna Vihar Colony. Following the incident, teams of police and fire brigade reached the spot for the rescue operation. Those who were injured in the incident have been sent to hospital. Teams of NDRF, SDRF and Army will arrive… pic.twitter.com/QXRBSEYLV2
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2024">
बचाव अभियान जारी
वहीं मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने इस घटना पर कहा "कृष्ण विहार कॉलोनी में बारिश के दौरान पानी की टंकी गिर गई. घटना के बाद, बचाव अभियान के लिए पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है. बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें जल्द ही यहां पहुंचेंगी."
मौके पर पहुंचे मथुरा शासन प्रशासन के अधिकारी
बता दें कि मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित कृष्णा विहार में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पानी की टंकी अचानग भरभराकर गिर गई है. इस हादसे का कई लोग शिकार हो गए है और कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए. हादसे बाद इलाके में हड़कंप मच गया. चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य अभियान शुरू किया.
एजेंसी इनपुट के साथ
ये भी पढ़ें: वाराणसी में आपसी विवाद में दबंगों ने चलाईं गोलियां, 7 साल के मासूम समेत चार लोग घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)