Watch: बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच फंसी महिला की अर्थी, Video Viral
Mathura Video: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त गुजर रहे हैं. पूरे सड़क पर भक्त नजर आ रहे हैं.
Mathura News: नए साल पर पहले दिन ही ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए बुधवार को मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग तक श्रद्धालुओं की कतार दिखी. वहीं पूरे दिन में करीब छह लाख लोगों के दर्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा बढ़ जाने से एक ऐसा भी मौका आया जब एक अर्थी बीच में फंस गई.
दरअसल, मथुरा-वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बुधवार को महिला की अर्थी फंस गई. वृन्दावन में आज नववर्ष के दिन श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान एक महिला की अर्थी को मोक्षधाम ले जाते वक्त भारी भीड़ का सामना करना पड़ा था. दाऊजी मंदिर के समीप महिला की अर्थी भीड़ में फंस गई थी.
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त गुजर रहे हैं. पूरे सड़क पर भक्त नजर आ रहे हैं. इस रास्ते पर एक तरफ कुछ लोग अर्थी लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. भक्तों की संख्या ज्यादा होने की वजह से अर्थी लिए लोग काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं.
इन आंकड़ों के आधार पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी के दावे पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा
एंट्री के लिए लगानी पड़ी लंबी लाइन
गौरतलब है कि नए साल के चलते मथुरा में रविवार से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं द्वारकाधीश मंदिर पर भी उमड़ पड़ी है. भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ गई है. जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं को अपना सामान जमा करने के लिए और अंदर प्रवेश के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा.
जन्मभूमि पर तो श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हुई, लेकिन द्वारकाधीश मंदिर पर भीड़ का दबाव बना रहा. हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रशासन के ओर से नए साल को देखते हुए पूरी तैयारी की गई थी. चप्पे-चप्पे पर यहां पुलिस की तैनाती की गई थी. नए साल पर करीब छह लाख भक्तों के दर्शन करने का अनुमान लगाया गया है.