मथुराः दाउजी मंदिर मेला परिसर में अश्लीलता का खेल, बार बालाओं पर लुटाए जा रहे नोट
मथुरा के दाउजी मंदिर मेला परिसर में मेले की आड़ में बार बालाओं से अश्लील और फ़ूहड डांस करवाया जा रहा है. वहीं बार बालाओं पर जमकर पर पैसे लुटाए जा रहे हैं. नाबालिग भी इस खेल को देख रहे हैं
मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की महावन तहसील इलाके में विश्व प्रसिद्ध दाउजी मंदिर मेला परिसर में मेले की आड़ में अश्लीलता परोसी जा रही है. धर्मनगरी में बार बालाओं पर नोट लुटाए जा रहे हैं. वहीं धर्मनगरी को कलंकित करने की साजिश रची जा रही है.
मंदिर परिसर में फूहड़ डांस
यहां अश्लील गानों पर खुल कर फ़ूहड डांस हो रहा है. बार बालाओं के फुहड़ डांस पर लुटाए जा रहे हैं. नोट को नाबालिग बच्चे इकट्ठा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सब प्रशासन की शह पर हो रहा है. बल्देव थाना इलाके में दाउजी मेला चल रहा है. भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ की नगरी है बल्देव.
वृंदावन के संत समाज ने जताई अपनी नाराजगी
महावन तहसील इलाके में स्थित भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ की नगरी बलदेव में विश्व प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर परिसर में प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में लक्की मेला का आयोजन किया गया था. यह करीब एक माह चलता है. यहां एक तरफ सरकार ने बलदेव नगरी को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है. वहीं स्थानीय प्रशासन सरकार की छवि को धूमिल करने में लगा हुआ है.
प्रशासन ने नहीं की कोई कार्यवाही
मेले की आड़ में बार बालाओं से अश्लील और फ़ूहड डांस करवाया जा रहा है. वहीं बार बालाओं पर जमकर पर पैसे लुटाए जा रहे हैं. नाबालिग भी इस खेल को देख रहे हैं, पुलिस के नुमाइंदे गेट पर चौकीदारी कर रहे हैं. पूरे मामले पर ना प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है और ना ही मंदिर परिसर. क्योंकि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के चलते बलदेव नगरी को कलंकित करने का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक, गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र इन चीज़ों पर लगी पाबंदी
दिल्ली: कातिल पति गिरफ्तार, अवैध संबंधों के शक के चलते की थी पत्नी की हत्या